नई दिल्ली/उत्तरकाशी: नगर कोतवाली पुलिस ने यूपी से नोएडा(Noida in UP) से चार लोगों को इंश्योरेंस के नाम पर 18.50 लाख रुपये की ठगी करने के मामले गिरफ्तार(arrested for cheating) किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह लोग इंश्योरेंस के नाम पर कॉल सेंटर से कॉल कर लोगों के पैसे अपने एकाउंट में डलवाकर उनसे ठगी करते थे.
इस गिरोह का मुख्य आरोपी के खिलाफ महेशनगर थाने जयपुर में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. एसपी मणिकांन्त मिश्रा के मुताबिक मानसौड़ निवासी एक महिला ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि साल 2018 में उन्होंने बजाज इंश्योरेंस के नाम पर एक पॉलिसी खोली थी. साल 2020 में उन्हें अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. महिला का अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके नाम पर दो पॉलिसी खोल दी.