दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

बिल्डर पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली, अस्पताल में कराया भर्ती - हत्या के प्रयास का मामला मालवीय नगर दिल्ली

दिल्ली में लूट, चोरी, झपटमारी, हत्या, हत्या का प्रयास और फिरौती जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच मालवीय नगर थाना इलाके के पॉश कॉलोनी कालु सराय में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक बिल्डर पर अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें वह घायल हो गया.

unknown-crooks-firing-at-builder-in-malviya-nagar-of-delhi
अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली

By

Published : May 20, 2021, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके के पॉश कॉलोनी कालु सराय में बीती रात 32 साल के एक बिल्डर पर अचानक फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक गोली उसके कंधे और दूसरी उसकी पीठ में लगी, जिसके बाद उस इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

साउथ डिस्ट्रीक्ट के एडिशनल डीसीपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात देर रात हुई थी. उन्होंने बताया कि पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को रात 11बजे सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि एक बिल्डर को कालु सराय स्थित उसके ऑफिस में दो नकाबपोश बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग की और मौके से भाग गए.

ये भी पढ़ें:-प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों ने फायरिंग की, हेल्पर के पैर में लगी गोली

पुलिस के मुताबिक, घायल बिल्डर इस्लाम के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. घायल इस्लाम के कंधे के नीचे दो गोली लगी है. पीड़ित बिल्डर उस समय ऑफिस में मौजूद था, जब उस पर हमला हुआ. बदमाश मास्क और हेलमेट पहने हुए थे. वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि कुछ लोगों से इस्लाम का झगड़ा भी चल रहा था.

ये भी पढ़ें:-ब्लाइंड फायरिंग केस: हिरासत में 3 आरोपी, ऑनलाइन चैट पर मिला था गोली मारने का निर्देश


बिल्डर इस्लाम को पहले सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कारण जीटीबी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. बता दें कि वह सेकंड हैंड कार की खरीद बिक्री और प्रॉपर्टी सेल-पर्चेज का काम करता है. इस मामले में मालवीय नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details