नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर की ईद गाह बस्ती पर तकरीबन 10:30 बजे नया नाले के पुल के पास ई-रिक्शा चलाकर अपने घर का गुजारा करने वाले लगभग 45 वर्षीय आस मोहम्मद का अज्ञात व्यक्तियों ने तलवार से हमला करके उसकी हत्या कर दी.
मुरादनगर: ईदगाह बस्ती में ई-रिक्शा चालक का तलवार से कत्ल - गाजियाबाद के मुरादनगर में ई-रिक्शा चालक की हत्या
शुक्रवार सुबह तकरीबन 10:30 बजे मुरादनगर की ईदगाह बस्ती पर दो अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को तलवार से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें':-मुरादनगर: मंडी लगाने की जगह को लेकर की गई बुजुर्ग की हत्या
तलवार लेकर पीछे भाग रहे थे बदमाश
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी शाहिद अल्वी ने बताया कि मृतक मुल्लाजी आस मोहम्मद ईदगाह बस्ती के पास मौजूद नाले की ओर भागते हुए आए. जिनके पीछे एक व्यक्ति तलवार लेकर दौड़ रहा था. जिसके बाद उन्होंने मृतक को तलवार से गोद दिया और दूसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:-हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष के कहने पर हुई थी विधायक के मामा की हत्या