नई दिल्ली/नोएडाःथाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा 2 वांछित संजय कुमार सिंह तथा उसके साथी फारुख को सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया गया है. दोनों खुद को नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर ठगी करते थे. इसके लिए उन्होंने सेक्टर-122 में फ्लैट व नोएडा प्राधिकरण की दुकान दिलाने का झांसा दिया.
पीड़ित चलाते हैं सैलून
वर्ष 2019 में ग्राम गिझोड़ में सैलून की दुकान चलाने वाले पीड़ित सोमपाल श्रीवास्तव की दिल्ली के गाजीपुर के रहने वाले फारुख मुलाकात हुई. फारुख द्वारा पीड़ित की मुलाकात सेक्टर-8 स्थित झुग्गी निवासी संजय कुमार सिंह से कराई गई. संजय कुमार खुद को नोएडा अथॉरिटी का कर्मचारी बताता था. फारुख ने सोमपाल श्रीवास्तव को बताया कि संजय नोएडा अथॉरिटी में नौकरी करता है. इसकी सभी बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है. इन्होंने मेरे लिए भी सेक्टर-122 में फ्लैट बुक कराया है. कुछ दिन में चाबी मिलने वाली है. संजय कुमार सिंह और फारुख द्वारा सोमपाल को पत्नि व सास के नाम से दो फ्लैट और 4 दुकान दिलाने की बात कही गई थी. दोनों ने पीड़ित को विश्वास में लेकर करीब 7 लाख 50 हजार रुपये ले लिए. वहीं, गिझोड़ में किराए पर रहले वाले विक्रम से 1 लाख 51 हजार, मनीष कुमार राय 1 लाख 16 हजार और संतोष कुमार झा से 1 लाख 16 हजार रुपये नगद और 34 हजार रुपये फोन पे पर लिए. इस दौरान दोनों ने पैसे लेने के लिए आनलाइन फ्लैट की बुकिंग, फाइल चार्ज, रजिस्ट्री बिजली कनेक्शन आदि का बहाना बनाया था. रकम मिलने के बाद दोनों आपस में बांट लेते और लोगों को नोएडा अथॉरिटी के फर्जी कागज बनाकर दे देते थे. जब काफी समय बाद भी लोगों को फ्लैट नहीं मिले, तो सबने प्राप्त रशीदों को बैंक तथा नोएडा प्राधिकरण में जाकर चैक कराया गया. जांच के दौरान कागजात फर्जी पाए गए. इस संबंध में लोगों द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस करीब 2 साल बाद इन्हें गिरफ्तार कर पाई है.