नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग के दो सदस्यों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर उनके पास से 15 किलो हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 60 करोड़ रुपये बताई गई है. इनके नेटवर्क से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम ड्रग्स तस्करी करने वाले गैंग को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक गैंग हेरोइन की सप्लाई करने आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर यूपी के हापुड़ निवासी शहज़ाद और वेलकम निवासी आमिर के रूप में की गई. इनके पास मौजूद गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 60 किलो हेरोइन बरामद हुई. यह हेरोइन कार में बनी खुफिया जगह में छिपाकर रखी गई थी.
खुफिया केबिन बनाकर छिपा रखी थी हेरोइन
इनके पास मौजूद गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर खुफिया केबिन बनाकर हेरोइन को छिपाया गया था. यहां से 10 किलो हेरोइन बरामद हुई. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की गई. पुलिस ने आरोपियों की यह गाड़ी और इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल भी जब्त कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि म्यांमार से यह हेरोइन की खेप पश्चिम बंगाल, बिहार एवं यूपी में हेरोइन की खेप आती है. पुलिस से बचने के लिए वह गाड़ी के खुफिया केबिन में हेरोइन डालकर उसे सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 1100 ग्राम गांजा बरामद
बाउंसर का काम छोड़ बना तस्कर
गिरफ्तार किया गया शहज़ाद हापुड़ का रहने वाला है. वह पहले बाउंसर की नौकरी करता था. उसी दौरान उसकी मुलाकात नदीम से हुई. नदीम के इशारे पर वह जल्दी रुपये कमाने के लिए ड्रग्स के धंधे में लिप्त हो गया.आरोपी शहज़ाद ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के सासाराम से हेरोइन की खेप लेकर आता था. नदीम के इशारे पर वह इसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था. उसे प्रत्येक चक्कर के लिए एक लाख रुपये मिलते थे. दूसरा आरोपी आमिर खान सीलमपुर के वेलकम का निवासी है. वह नदीम का दूर का रिश्तेदार है. नदीम के इशारे पर वह शहज़ाद के साथ हेरोइन की सप्लाई करता था. उसे प्रत्येक ट्रिप के लिए 50 हजार रुपये मिलते थे.