नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली (south west delhi) के कैंट इलाके (delhi cantt) में तैनात दो पुलिस कर्मियों पर दो सगी बहनों ने रेप का आरोप (gang rape allegation) लगाया है. पुलिस ने दोनों ही पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की पुष्टि डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह (DCP South West Ingit Pratap Singh) ने की है.
यह मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है. पीड़िता सागरपुर इलाके के पास की रहने वाली दो सगी बहन हैं. इन्होंने अपने साथ दो पुलिसकर्मियों पर रेप करने का आरोप लगाया है. इस मामले में लड़कियों की शिकायत पर दिल्ली कैंट थाना (Delhi Cantt Police Station) की पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. मामला रेप का है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. दोनों पीड़ित लड़कियों के मजिस्ट्रेट के सामने 164 के भी बयान कराए जाएंगे. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वारदात श्मशान घाट के अंदर हुई है या फिर बाहर.
ये भी पढ़ें:-फर्जी लूट के बाद पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार किया, 4,68,000 की नगदी बरामद
लड़कियों ने जिस श्मशान घाट (graveyard) का जिक्र किया है, वह दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के सागरपुर कॉलोनी (Sagarpur Colony) में पड़ता है. पुलिस लड़कियों के बताए गए लोकेशन के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है, जिससे की वारदात को लेकर कुछ सुराग मिल सकें.