नई दिल्लीःप्रेम नगर थाने (prem nagar police station) की पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग (auto lifting) के आरोप में दो आरोपियों को हिरासत (two accused in police custody) में लिया है. इनके पास से पुलिस ने चुराई गयी बाइक भी बरामद (bike recovered) की है.
ये भी पढ़ें-5G की लांचिंग रोकने की जूही चावला की मांग खारिज, 20 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
Rohini district: पुलिस की हिरासत में दो ऑटो लिफ्टर - प्रेम नगर थाने
रोहिणी जिले (Rohini district) की प्रेम नगर थाने (prem nagar police station) की पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग (auto lifting) के आरोप में दो आरोपियों को हिरासत (two accused in police custody) में लिया है. आरोपियों की पहचान साजन उर्फ नंदू और अजय के रूप में हुई है.
![Rohini district: पुलिस की हिरासत में दो ऑटो लिफ्टर ऑटो लिफ्टर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12014920-695-12014920-1622806732412.jpg)
रोहिणी के डीसीपी प्रणव तयाल के अनुसार, प्रेम नगर पुलिस के कांस्टेबल रवि और प्रवीण की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को हिरासत में लिया है. इनके पास से चोरी की गई दो बाइक बरामद हुई हैं. आरोपियों की पहचान साजन उर्फ नंदू और अजय के रूप में हुई है.
पेट्रोलिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा
जैन कॉलोनी के 40 फूटा रोड के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर रैश ड्राइविंग कर रहे बाइक सवारों पर पड़ी. पुलिस द्वारा रुकने के इशारे पर आरोपी यू टर्न मारकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए पीछाकर आरोपियों को दबोच लियाय ज़िपनेट पर जांच में बाइक की चोरी का पता चला, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ में जुट गई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. अब तक कि जांच से पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है.