दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार, कार, मोबाइल व नकदी भी बरामद - ग्रेटर नोएडा में कोरोना का कहर

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने प्लाजमा, ब्लड के सैंपल, कार, मोबाइल व नकदी बरामद की है.

two-arrested-for-plasma-black-marketing-in-greater-noida-beta-2
प्लाज्मा की कालाबाजारी

By

Published : May 13, 2021, 9:41 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:वैश्विक महामारी कोविड-19 की आड़ में अवैध कारोबार करने वाले अपना धंधा चमकाने में लगे हुए हैं. चाहे वह वैक्सीन हो या ऑक्सीजन या फिर प्लाज्मा. अवैध धन कमाने के लिए वह कालाबाजारी कर रहे हैं.

प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में आया है, जिसमें थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपना नंबर लोगों को देकर उन्हें प्लाज्मा देने का लालच देकर मोटी रकम कमाने का काम कर रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने प्लाज्मा, ब्लड के सैंपल, कार, मोबाइल व नकदी बरामद की है.


ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम के जरिए संयुक्त रूप से महामारी के दौरान प्लाज़्मा की कालाबाजारी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1 यूनिट प्लाज्मा, 1 सैंपल ब्लड, 1 बीट कार, 2 मोबाइल फोन व 35,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के अनिल शर्मा और रोहित राठी हैं.

ये भी पढ़ें:-1 रुपये में मिलेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दिखानी होगी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों के जरिए बताया गया कि हम मोबाइल फोन से हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों के परिजनो को 40-50 हजार रुपये प्रति यूनिट प्लाज्मा बेचते थे.

ये भी पढ़ें:-नकली रेमडेसिविर: सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत मोखा NSA में गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी व धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 52/53 आपदा प्रबंधन अधिनियम थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details