नई दिल्ली: बुराडी थाना पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान नीले रंग मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान इलाके में उभरते हुए अपराधी के तौर पर हुई है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 26 मार्च को बुराड़ी थाने की पुलिस टीम बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास पैट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल परवीन, कॉन्स्टेबल अज़ीम और विनोद ने भलस्वा इलाके की ओर से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो युवकों को आते हुए देखा और रुकने का इशारा किया. दोनों पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम शुभम उर्फ पंकज (22 साल) वह प्रिंस उर्फ पिंनु (21 साल) बताया. दोनों हरिजन बस्ती बुराड़ी इलाके के रहने वाले हैं. साथ ही पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि जिस बाइक पर दोनों आरोपी सवार हैं, उसे भी बुराड़ी थाना इलाके से ही चुराया गया है. फिलहाल पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने किया पांच मामले सुलझाने का दावा
पुलिस टीम ने इनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पिछली वारदातों में संलिप्त की पड़ताल कर रही है. इन दोनों के गिरफ्तार होने से बुराडी थाना पुलिस 5 मामलों के सुलझने का दावा भी कर रही है.