दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

पुल प्रहलादपुर: दुकान से सिगरेट चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस की स्पेशल टीम ने 3 मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है.

Two accused arrested for stealing cigarettes from shop
दिल्ली में क्राइम

By

Published : Jan 31, 2021, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एएटीएस की पुलिस टीम ने सिगरेट चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 353 पैकेट सिगरेट और एक कार बरामद किया है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष कुमार उर्फ राधे और सुमित राय के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस टीम को लाल कुआं इलाके में दुकान चलाने वाले एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि उनके दुकान का शटर तोड़कर सिगरेट के पैकेट और ₹6000 कैश चोरी कर लिए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था.

एएटीएस टीम ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट

एएटीएस की टीम जिसमें एएटीएस के इंचार्ज एसआई रामकुमार एसआई ईश्वर सिंह हेड कांस्टेबल श्रवन, प्रवीण, कांस्टेबल मनोज शामिल हुए. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर मथुरा रोड के पास से कार को पकड़ा. उसमें दो लोग पकड़े गए, जिनकी पहचान संतोष उर्फ राधे और सुमित राय के रूप में हुई. उनकी कार की तलाशी में सिगरेट के पैकेट बरामद हुए. जिसके बाद में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:-साउथ दिल्ली: चोरी के मामले में दो आरोपी पकड़े गए, जांच जारी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दसवीं क्लास तक पढ़े हैं. जल्द पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस मेंपुल प्रहलादपुर में हुए चोरी के मामले के साथ ही अन्य दो मामलों को समझाते हुए कुल 3 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details