नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्विटर इंडिया(twitter India) के एमडी मनीष माहेश्वरी आज गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने(loni police station) में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंच सकते हैं. पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर सुबह 10:30 बजे लोनी बॉर्डर थाने में बुलाया है.
पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर आज बयान दर्ज कराने के लिए ट्विटर के एमडी(Twitter India MD) नहीं आते हैं, तो आगे की कार्रवाई होगी. लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग की पिटाई के बाद सामने आए वीडियो से संबंधित गलत पोस्ट ना रोकने पर ट्विटर पर एफ आई आर दर्ज की गई थी.
दरसअल, लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई के बाद वायरल हुए वीडियो को ट्विटर पर गलत तथ्यों के साथ कई लोगों ने पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा था कि जो बातें वीडियो के लिए कहीं जा रही है, उन आपत्तिजनक बातों में सच्चाई नहीं है. बल्कि बदला लेने के लिए बुजुर्ग की पिटाई(old man beating viral video) की गई है. लेकिन फिर भी लोग आपत्तिजनक तरीके से वीडियो को वायरल करते रहे और ट्विटर ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद पुलिस ने फिर भेजा ट्विटर इंडिया के MD को नोटिस, लोनी थाने बुलाया
ट्विटर ने वीडियो से संबंधित पोस्ट को मैनिपुलेटेड न्यूज़ का नाम तक नहीं दिया. जिसके बाद ट्विटर समेत नौ लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई थी. बीते हफ्ते ट्विटर को नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा गया था. इसके बाद पुलिस ने दूसरा नोटिस भेजा, जिसमें ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को थाने में व्यक्तिगत रूप से आकर जवाब देने को कहा गया है. इसके लिए 24 तारीख सुबह 10:30 का टाइम ट्विटर के एमडी को दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-यूपी पुलिस ने Twitter इंडिया के MD को भेजा नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब