दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

तिलक नगर पुलिस ने बर्गलर को किया गिरफ्तार - बर्गलर को किया गिरफ्तार

तिलक नगर पुलिस (Tilak Nagar police) ने खतरनाक बर्गलर को गिरफ्तार (arrested Burglar) किया है, जो ऑटो लिफ्टिंग कि वारदात को भी अंजाम देता था. उसकी निशानदेही पर पहले पांच मोबाइल और तीन टाटा एस (छोटा हाथी) बरामद किया है.

accused
आरोपी

By

Published : May 28, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस (Tilak Nagar police ) ने खतरनाक बर्गलर को गिरफ्तार (arrested Burglar) किया है, जो ऑटोलिफ्टिंग कि वारदात को भी अंजाम देता था. पुलिस ने इसके कब्जे से पांच मोबाइल और तीन माल ढोनेवाला टाटा एस गाड़ी बरामद की है.

बर्गलर को किया गिरफ्तार

शातिर बर्गलर गिरफ्तार

20 मई को तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके की एक शॉप में चोरी की घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी. इस बीच टीम ने लोकल इन्फॉर्मर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से 27 मई को शिवम उर्फ पिनाक नाम के आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पहले पांच मोबाइल और तीन टाटा एस (छोटा हाथी) बरामद किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-लापरवाही की हद! सरकारी स्कूल में सड़ गया सैकड़ों बोरे अनाज, BJP ने बोला AAP पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details