नई दिल्ली:शुक्रवार दोपहर के वक्त गर्मी से राहत पाने के लिए बवाना नहर (bawana canal) में नहाने गए तीन युवकों की डूबने (drowning of three youths) से मौत हो गई. मरने वालो की पहचान राजू उम्र 23 वर्ष, सुखदेव उम्र 32 वर्ष और तारा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है.
मृतक रोहिणी सेक्टर 27 (Rohini Sector 27) इलाके में सड़क परियोजना में काम कर रहे थे. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपने चरम पर है, जिससे हर कोई परेशान है. गर्मी से राहत पाने के लिए ही यह तीनों भी नहर में नहाने के लिए गए थे, जहां यह तीनों नहाते हुए गहरे पानी की तरफ चले गए और अचानक डूबने लगे.
तीन युवकों की नहर में डूबने से मौत ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: नहर में नहाने गए तीन युवक डूबे, शव बरामद
बताया जा रहा है कि इन तीनों को तैरना नहीं आता था. जिसकी वजह से यह लोग गहरे पानी से बाहर नहीं निकल सके. तीनों के डुबने की सूचना आसपास मौजूदा लोगों ने पुलिस को दी. जहां गोताखोर और पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद तीनों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) शुरू किया गया और कुछ घंटे बाद तीनों लोगों को नहर से बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:-एक ही परिवार के तीन मजदूरों की नहर में डूबने से मौत
मृतक राजू और सुखदेव की अभी शादी नहीं हुई थी, जबकि तारा की कई साल पहले ही शादी हुई और उसके तीन बच्चे थे. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.