नई दिल्ली/नोएडाःसूरजपुर थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जानकार का मोबाइल छीनकर उसके अकाउंट से पैसे खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया था. इन्होंने करीब 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. वहीं, एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में एक गार्ड, दूसरा सुपरवाइजर और तीसरा इन लोगों का जानकार है.
सूरजपुरः तीन शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, एक फरार - ग्रेटर नोएडा में लुटेरे गिरफ्तार
सूरजपुर थाना पुलिस ने जानकार का मोबाइल छीनकर उसके अकाउंट से पैसे खुद के अकाउंट में ट्रांसफर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने करीब 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे.
लूट के पैसों के साथ गिरफ्तार
पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी अनुज उर्फ सूर्य प्रताप सिंह, सौरभ और संजय कुमार को थाना क्षेत्र के निक्को मोड़ से गिरफ्तार किया गया. कब्जे से गाजियाबाद से चोरी की मोटर साइकिल और लूट के 28,500 रूपये बरामद किए गये हैं.
तीनों शातिर अपराधी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनका फरार साथी अमन भाटी फरीदाबाद का रहने वाला है. इनके खिलाफ धारा 411, 120बी/392/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.