दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

शाहदराः महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, 15 किलोग्राम गांजा बरामद - महिला समेत तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी है. पुलिस ने इनके पास से 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 10, 2021, 1:44 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने महिला समेत तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों की पहचान राशि, नीरज और डैनी के तौर पर हुई है.

तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

ड्रग तस्करों की धरपकड़ के लिए गठित की गई टीम
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि शाहदरा जिले में सक्रिय ड्रग तस्करों की धरपकड़ के लिए नारकोटिक्स यूनिट के इंस्पेक्टर हीरालाल के सुपरविजन में एसआई मोनू चौहान, एसआई हरवीर सिंह, एएसआई नरेंद्र, हेड कांस्टेबल राजीव, कांस्टेबल मोहित, कांस्टेबल प्रिंस की टीम गठित की गई. टीम को सूचना मिली थी मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहदरा फ्लाईओवर के पास भारी मात्रा में गांजा वैगनआर कार से पहुंचने वाला है. सूचना पर टीम ने फ्लाईओवर के पास ट्रैप लगाया और कार को पकड़ लिया. मौके पर एसीपी ऑपरेशन संजीव कुमार भी पहुंचे और कार की तलाशी ली गई. कार में अच्छी क्वालिटी का 15 किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद कार सवार राशि, नीरज और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया. राशि मयूर विहार इलाके के रहने वाली है. नीरज दिल्ली से सटे खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है. डैनी हापुड़ का रहने वाला है.

गांजा बरामद

ये भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा दो बेड का मिनी अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details