नई दिल्लीःपुश्तैनी झगड़ा खत्म होने की जगह नये जेनरेशन में पहुंच रहा है. लड़के, चाचा-ताऊ के झगड़े को नया रूप दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जाफरपुर कलां थाना (Jafarpur Kalan Police Station) क्षेत्र के गालिबपुर गांव (Galibpur Village) में देखने को मिला. यहां एक जून की रात गांव के कुछ लड़के ट्यूबवेल के पास बैठे हुए थे. इस दौरान अलग-अलग बाइक पर सवार, उसी गांव के दूसरे कुछ लड़के पहुंचे और ट्यूबवेल के पास बैठे लड़कों पर हमला (ancestral quarrel attack) कर दिया.
गालिबपुर गांवः पुश्तैनी झगड़े में हुआ हमला, तीन गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार
जाफरपुर कलां थाना (Jafarpur Kalan Police Station) क्षेत्र के गालिबपुर गांव (Galibpur Village) में ट्यूबवेल के पास बैठे लड़कों पर उसी गांव के दूसरे लड़कों ने हमला (ancestral quarrel attack) कर दिया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested) किया है.
पुश्तैनी झगडे में हुआ हमला
सभी युवक वहां से जान बचाकर भागे. खेत में पानी होने की वजह से आरोपियों ने एक शख्स पर हथौड़े से वार कर घायल कर दिया. आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा (dcp santosh meena) ने बताया कि इस मामले में एसीपी मनोज कुमार मीणा की देखरेख में जाफरपुर कलां एसएचओ गिरीश कुमार की टीम ने तीन लड़कों को गिरफ्तार (Three accused arrested) किया है. वहीं, दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश, अमन और पंकज शामिल हैं. नीतीश का पिता जाफरपुर कलां थाने का घोषित बीसी भी है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, हथौड़ा, डंडे आदि भी बरामद कर लिया है.