नई दिल्लीः किराड़ी के हिंद विहार इलाके में चोरी का मामला सामने आया है, जहां सुबह 4 बजे के आसपास एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख रुपये और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार 14 फरवरी को बिहार गए थे और 22 फरवरी को दिल्ली अपने घर आए, तो देखा 4 लाख रुपये और सोने के जेवर गायब थे.
घर का ताला टूटा हुआ था, जिसकी सूचना थाना प्रेम नगर की पुलिस को दे दिया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों को पकड़ने की बात कही है. पीड़ित ने कहा हम लोग दादा जी की बरसी में गए थे. 22 अप्रैल को जब गांव से दिल्ली आए, तो देखा घर के सभी जेवरात और 4 लाख रुपये चोरी हो चुके थे.