नई दिल्ली:उत्तम नगर इलाके में सनसनीखेज हत्या(uttam nagar murder case) करने के मामले में वांटेड(wanted miscreants) चल रहे दो बदमाशों को स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम(special staff police team) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पिछले साल 22 दिसंबर को हुए हत्या के मामले(murder cases) में इनकी तलाश में लगी थी. गिरफ्तार बदमाशों में रोहित और उसका साथी मुस्तकीम उर्फ मिक्का और रियान शामिल हैं. दोनो हस्तसाल विहार के रहने वाले हैं.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा(DCP Santosh Kumar Meena) की दी गई जानकारी के अनुसार प्रदीप की हत्या के मामले में 6 नाबालिक पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकी इन दोनों की तलाश जारी थी. इसके लिए एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एसआई बिजेंद्र सिंह, एएसआई जयवीर और हंस की टीम ने 11 जून को फरार चल रहे दोनों वांटेड को हिरासत में लिया. जिसे पूछताछ और जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर हत्याकांड: 8 नाबालिगों ने की थी प्रदीप महाल की हत्या, वजह थी पुरानी रंजिश