दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा कुख्यात छेनू गैंग का शार्पशूटर शब्बू - छेनू गैंग

उत्तर-पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने छेनू गैंग के शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं.

Arrested sharpshooter
गिरफ्तार शार्पशूटर

By

Published : Mar 13, 2021, 3:17 AM IST

नई दिल्ली: कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने की कड़ी में स्पेशल स्टाफ की टीम ने छेनू गैंग के शार्पशूटर को नूर इलाही इलाके से गिरफ्तार किया है. इस शातिर अपराधी की पहचान शाहबाज कुरैशी उर्फ शब्बू (21) निवासी जाफराबाद के रूप में हुई है. इसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने इसे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और कई जगहों पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया है. यह दिसंबर में ही जेल से रिहा हुआ था.

छेनू गैंग का शार्पशूटर शब्बू गिरफ्तार

दोबारा से गैंग करना चाहता था संगठित
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि दिसंबर में जेल से रिहा होने के बाद शब्बू अपने गैंग को वापस संगठित करना चाहता था. इसके लिए वह नाबालिग और नौजवान लड़कों को गैंग में शामिल होने के लिए फुसला रहा था. पुलिस टीम के इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और जांच पड़ताल के बाद पुलिस लगातार नॉर्थ, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट इलाकों में नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान 11/12 मार्च की रात में पुलिस टीम को शब्बू के बारे में एक सटीक सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन नरेश खनका के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनय यादव, एसआई रवि कुमार, साइबर सेल के एसआई नरेश, ASI सतीश राणा, जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, अनिल, सुनील, इरफान, राजकुमार, कांस्टेबल परीक्षित और अनुज की टीम ने नूर इलाही पेट्रोल पंप के पास ट्रैप लगा दिया. पुलिस टीम ने खबरी की सूचना पर पैदल उधर पहुंचे एक शख्स को जैसे ही रुकने का इशारा किया. उसने खतरा भांपते हुए पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर तान दी और मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन हरकत में आई पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.

ये भी पढेंःमनीष सिसोदिया का बीजेपी पर निशाना, कहा- हमारे दिल में राम और बगल में संविधान है

आखिर कौन है पकड़ा गया शब्बू
गहन जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि पकड़ा गया शब्बू इरफान छेनू गैंग का सक्रिय सदस्य है. शब्बू ने वर्ष 2017 में अनवर हटेला, मुमताज उर्फ राशिद, वसीम उर्फ फौजी, रिजवान, शाहरुख, इमरान राशिद उर्फ गोली के साथ मिलकर ब्रह्मपुरी इलाके में स्कूटी से जा रहे वाजिद और फाइज को गोलियां मार दी थीं.


वर्चस्व बनाने के लिए हमेशा रखता था पिस्टल

पुलिस के मुताबिक, इलाके में वर्चस्व बनाए रखने के लिए वह हमेशा पास में पिस्टल रखता था. यह दिसंबर में ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और फिर से गैंग को इकट्ठा कर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शाहबाज कुरैशी उर्फ शब्बू जाफराबाद और भजनपुरा के तीन मामलों में शामिल रह चुका है. इसकी गिरफ्तारी से तीनों घटनाओं का खुलासा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details