नई दिल्ली: कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने की कड़ी में स्पेशल स्टाफ की टीम ने छेनू गैंग के शार्पशूटर को नूर इलाही इलाके से गिरफ्तार किया है. इस शातिर अपराधी की पहचान शाहबाज कुरैशी उर्फ शब्बू (21) निवासी जाफराबाद के रूप में हुई है. इसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने इसे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और कई जगहों पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया है. यह दिसंबर में ही जेल से रिहा हुआ था.
दोबारा से गैंग करना चाहता था संगठित
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि दिसंबर में जेल से रिहा होने के बाद शब्बू अपने गैंग को वापस संगठित करना चाहता था. इसके लिए वह नाबालिग और नौजवान लड़कों को गैंग में शामिल होने के लिए फुसला रहा था. पुलिस टीम के इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और जांच पड़ताल के बाद पुलिस लगातार नॉर्थ, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट इलाकों में नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान 11/12 मार्च की रात में पुलिस टीम को शब्बू के बारे में एक सटीक सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन नरेश खनका के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनय यादव, एसआई रवि कुमार, साइबर सेल के एसआई नरेश, ASI सतीश राणा, जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, अनिल, सुनील, इरफान, राजकुमार, कांस्टेबल परीक्षित और अनुज की टीम ने नूर इलाही पेट्रोल पंप के पास ट्रैप लगा दिया. पुलिस टीम ने खबरी की सूचना पर पैदल उधर पहुंचे एक शख्स को जैसे ही रुकने का इशारा किया. उसने खतरा भांपते हुए पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर तान दी और मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन हरकत में आई पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.