नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों की पहचान सोनू, संजय और रिसीवर अफजल के रूप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अपराध को रोकने और सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी को देखते हुए एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल राजीव त्यागी, रमेश और प्रदीप को शामिल किया गया. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में जाल बिछाया गया, जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो पॉके टमार को गिरफ्तार किया, उसके बाद निरंतर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के बाद एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस कर रही है आगे की जांच
वहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि सोनू नेब सराय इलाके का बीसी है और वह इस तरह के मामले में 11 साल से सक्रिय है, उसके ऊपर हत्या, डकैती सहित 26 वारदातों में मामला दर्ज है. वहीं दूसरे आरोपी संजय ने बताया कि वह पैसे से वाइट वॉशर है और सोनू के संपर्क में आने के बाद वह वारदातों को अंजाम देता था साथ ही वही ड्रग एडिक्ट है. उसके खिलाफ पहले से चोरी के 8 मामले दर्ज है. वही रिसीवर अफजल चोरी के फोन के साथ पहली बार गिरफ्तार किया है. वह लॉकडाउन के दौरान पॉके मार के संपर्क में आया था. वह पैसे से वेल्डर है, लेकिन लॉकडाउन के बाद नौकरी खो जाने के बाद, वह इस तरीके के फोन खरीदने लगा और उन्हें बेचने लगा. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.