नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने और बदमाशों के बीच लाडो सराय इलाके में धुआंधार फायरिंग हुई है. इसी बीच दोनों तरफ से फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से बदमाश मौके पर ही गिर गया. जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान आकाश उर्फ चवन्नी के रूप में की गई है.
बता दें कि आरोपी के ऊपर 15 से आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह मोस्ट वांटेड अपराधी बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका उपचार चल रहा है. आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
बता दें कि दिल्ली स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच लाडो सराय इलाके में आमने सामने से धुआंधार फायरिंग हुई. जिसमें पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए एक आरोपी को गोली मारी बताया जा रहा है कि आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसकी हालत काफी नाजुक है.