नई दिल्लीःअवैध रूप से रहकर ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हो रहे नायजीरियनों कि पकड़ के लिए पुलिस लगातार, इनकी जांच और पूछताछ में लगे रहती है. इसी क्रम में मोहन गार्डन पुलिस ने इलाके में रहकर ड्रग्स का कारोबार कर रहे एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान फ्रांसिस ओगादिनमा इरोएग्बू के रूप में हुई है. इसके पास से 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है.
12 करोड़ की हेरोइन के साथ एक नाइजीरियन गिरफ्तार - मोहन गार्डन नाइजीरियन गिरफ्तार
मोहन गार्डन पुलिस ने इलाके में रहकर ड्रग्स का कारोबार कर रहे एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार, मोहन गार्डन पुलिस के एएसआई मनोज, कांस्टेबल अश्विनी और संदीप की टीम ने इलाके में रह रहे नायजीरियनों की जांच और पूछताछ के दौरान विपिन गार्डन स्थित एक मकान में पहुंचे. वहां लैपटॉप का बैग लिए एक संदिध नाइजीरियन पहुंचा. उसकी तलाशी में बैग से 12 करोड़ रुपये मूल्य के 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हेरोइन को जब्त कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है. हेरोइन के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-ड्रग्स तस्करी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, हिरासत में 6 मोबाइल रिसीवर