नई दिल्लीःनांगलोई थाना की पुलिस टीम ने इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कांस्टेबल के साथ हुई लूट के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान एहसान, फरमान और शाहरुख के रूप में हुई है. सभी आरोपी प्रेम नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी भी बरामद की है.
डीसीपी आउटर परविंदर सिंह के अनुसार, नौ अक्टूबर को नांगलोई पुलिस टीम को वारदात की सूचना मिली थी. पता चला कि गाड़ी सवार आरोपियों ने इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कांस्टेबल को गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.
नांगलोई थाने में मामला दर्ज कर एसीपी नागलोई महेंद्र कुमार मीणा की देखरेख में पुलिस टीम ने फिर छानबीन शुरू की और आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छापेमारी कर तीनों को पकड़ने में कामयाबी पाई.