दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत - डीसीपी संतोष मीणा

लड़की के प्रेम विवाह (Girl Love Marriage) करने से नाराज परिजनों ने बेटी और उसके पति को गुरुवार देर रात गोली मार दी. आरोपी परिजन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं, पति की अस्पताल में मौत हो गई.

परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली
परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली

By

Published : Jun 25, 2021, 2:55 AM IST

नई दिल्ली: लड़की के प्रेम विवाह (Girl Love Marriage) करने से नाराज परिजनों ने बेटी और उसके पति को गुरुवार देर रात गोली मार दी. आरोपी परिजन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की सूचना के बाद पहुंची, द्वारका सेक्टर -23 थाना पुलिस ने दोनों घायल विनय और किरण को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है, हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल किरण की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा (DCP Santosh Meena) ने मामले की पुष्टि की है. बताया कि विनय और किरण मूलत: हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. दोनों एक ही गांव के थे. दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों के परिजन, इस संबंध से नाराज थे और दोनों को अलग करना चाहते थे.

सेक्टर 23 थाना



ये भी पढ़ें- सात साल से फरार महिला गिरफ्तार, कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

पिछले साल अगस्त में भागकर की थी शादी

दोनों ने पिछले साल अगस्त में गांव से भागकर शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों दिल्ली के अमराई गांव (Delhi Amrai Village) में किराये के मकान में रह रहे थे. शादी से परिजन नाराज थे, ऐसे में दोनों ने परिजनों ने संपर्क नहीं रखा हुआ था.

छह से सात लोग आए और दोनो को गोली मार दी

गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अमराई गांव में छह से सात लोगों ने दो लोगों को गोली मार दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां विनय की मौत हो गई. सेक्टर-23 थाना की पुलिस टीम को शुरुआती जांच में किरण के परिजनों पर ही पूरी तरह शक है. किरण के परिजन फरार बताये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details