नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी जिले के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने लूट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा हुआ टीएसआर ऑटो और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद फतेह उर्फ फत्ते उर्फ अमान और रिसीवर विजय कुमार के रूप में हुई है.
साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां चौकी इलाके में बीते 12 जुलाई को लूट के संबंध में सूचना मिली थी. इसमें पीड़ित ने बताया था कि जब वह ऑटो से सराय काले खां होकर जा रहे थे. उसी दौरान ऑटो और मोबाइल को लूट लिया गया.
ये भी पढ़ेंःMobile robbery case:लुटेरी महिला गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी सुल्तानपुरी पुलिस