दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

स्पेशल स्टाफ ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर की छापेमारी, हिरासत में 26 आरोपी - स्पेशल स्टाफ ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर की छापेमारी

साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 5 महिलाकर्मियों सहित 26 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर
फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर

By

Published : Jul 13, 2021, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए पांच महिलाकर्मियों सहित 26 आरोपियों को हिरासत में लिया है. फर्जी कॉल सेंटर अमेजॉन टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर अमेरिका में रहने वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. यह कॉल सेंटर फतेहपुर बेरी के सुल्तानपुर इलाके में चल रहा था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने यह कार्रवाई सोमवार देर रात की है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ पुलिस ने फतेहपुर बेरी के सुल्तानपुरी इलाके में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापेमारी करते हुए 26 कर्मियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने वहां से 29 कंप्यूटर, इंटरनेट राउटर, तीन सर्वर, दो मॉडम और मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है.

फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर
बता दें कि इस कॉल सेंटर में अमेजॉन अकाउंट हैक टेक्निकल सपोर्ट के नाम से लोगों को मैसेज किए जाते थे. उन्हें जब वापस कॉल बैक करते थे, तो फर्जी रिपेयर की बात कहकर, झांसे में लेकर गिफ्ट कार्ड के रुप में पैसे ठग लेते थे. आरोपी अमेजन सपोर्ट के नाम से लोगों को फ्री टाइपिंग मैसेज भी भेजते थे. उन्हें जब कोई कॉल करता था, तो अमेजॉन अकाउंट में सिक्योरिटी के नाम पर डरा-धमकाकर ठगी करते थे. फिलहाल स्पेशल स्टाफ मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details