नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने कोरोना महामारी के बीच इंजेक्शन कालाबाजारी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ एक गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक रेमेडेसीवर इंजेक्शन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक जैन के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के आजादपुर इलाके के आदर्श नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
इंजेक्शन ब्लैक कर रहे एक आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की जगह बेच रहे थे कॉर्बनडाइऑक्साइड से भरे सिलेंडर, जांच के आदेश जारी
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना महामारी के चलते कुछ लोग इंजेक्शन के ब्लैक मार्केटिंग में लिप्त हैं. इसी दौरान एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति इलाके में रेमेडेसीवर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिए गए पते पर जाल बिछाकर एक आरोपी को पकड़ लिया.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान अशोक जैन के रूप में की गई. आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह जीवन रक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में शामिल है और जरूरतमंद लोगों को इंजेक्शन को ज्यादा किमत बेचता था. स्पेशल स्टाफ की टीम में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.