नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने(kotla mubarakpur police station) की पुलिस टीम ने इलाके में गश्त के दौरान एक स्नैचर गिरफ्तार(snatcher arrested) किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक चाकू और दो मोबाइल फोन(mobile phone) बरामद किए हैx.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर क्षेत्र के अलीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है और उसके ऊपर पहले से चोरी के 4 मामले दर्ज हैं.
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर(DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि लगातार इलाके में बढ़ती स्नैचिंग की वारदातों(snatching incidents) को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ देने त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई ऋतुराज, एसआई सुभाष कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें:-Roop Nagar: पुलिस के हत्थे चढ़ा स्नैचर, स्कूटी और चोरी का मोबाइल बरामद
टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, गश्त के दौरान जब टीम पिलांजी पुलिया के एमपुर के पास पहुंची, तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों को देखकर विपरीत दिशा में तेजी से भाग रहा है.
पुलिसकर्मियों ने बिना समय बर्बाद किए व्यक्ति का पीछा कर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पूछताछ पर उसकी पहचान सोनू के रूप में की गई. वहीं तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक बटन दार चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें:-ट्रेन में चोरी करने वाले 4 कुख्यात स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ करने पर मोबाइल चोरी होने का पता चला. साथ ही आरोपी ने खुलासा किया कि वह हाल ही में जेल से बाहर आया था और चोरी करना शुरू कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं महरौली थाने की पुलिस टीम ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू और तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के छतरपुर के सत बाड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है और उसके ऊपर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं.
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर(DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते स्नैचिंग और लूट के मामलों(snatching and robbery cases) को देखते हुए एसीपी ने महरौली थाने(Mehrauli police station) के एसएचओ के नेतृत्व में इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें हेड कॉन्स्टेबल जितेश, कॉन्स्टेबल सुनील को एरिया में पेट्रोलिंग के लिए तैनात कर दिया गया. गश्त के दौरान जब दे कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन(Qutub Minar Metro Station) के पीछे जंगल के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस स्टाफ को देकर भागने लगा.
ये भी पढ़ें:-महरौली: ऑटो चालक से मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद बिना देर किए तुरंत पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान सूरज के रूप में की गई. जब उससे भागने का कारण पूछा गया, तो वह को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उसके पास से एक बटन दार चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. जिसके बाद पुलिस कर्मी उसे पकड़कर थाने ले आए, फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.