नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके के राजपुर जेएमडी स्टेट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर जेएमडी स्टेट चौथी मंजिल पर एक व्यक्ति की लाश मिली ( Chhatarpur Dead body found ) है. इस बात की जानकारी पुलिस को एक महिला ने कॉल के माध्यम से दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर राजपुर जेएमडी स्टेट चौथी मंजिल छतरपुर से एक महिला ने कॉल के माध्यम से मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम को सूचना दी. इसमें उन्होंने बताया कि एक आदमी यहां पर पार्टी करने आया था, जिसका नाम संजीव सेजवाल है, उसने खुद को गोली मार ली है.