दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ शख्स को दबोचा - अंबेडकर नगर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया

दक्षिणी दिल्ली की अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान देसी पिस्तौल और चोरी की बाइक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2021, 8:23 AM IST

नई दिल्ली: अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान देसी पिस्तौल और चोरी की बाइक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान हिमांशु के रूप में की गई है.


साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए और अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही थी.



पेट्रोलिंग के दौरान बीट स्टाफ ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा. टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. आरोपी की पहचान हिमांशु के रूप में की गई है. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है. जांच करने पर मोटरसाइकिल संगम विहार इलाके से चोरी की पाई गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details