नई दिल्लीःसराय थाना पुलिस की टीम ने इलाके में स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान तुषार के तौर पर हुई है. वह वजीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से महिला से छीना हुआ पर्स भी बरामद किया है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया स्नैचर - दिल्ली पुलिस ने पकड़ा स्नैचर
महिला का पर्स छीनकर भाग रहे एक स्नैचर को सराय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान तुषार के तौर पर हुई है. वह वजीरपुर का रहने वाला है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया स्नैचर
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 5 मार्च को शाम 7 बजे के आसपास पुलिसकर्मी इलाके में गश्त पर थे. इस दौरान एक लड़की को किसी के पीछे जोर से चिल्लाते व भागते देखा. पुलिसकर्मियों ने भी बिना समय गवाएं, उस लड़के का पीछा करना शुरू कर दिया, जिसे बाद में पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने नाम तुषार बताया. साथ पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से महिला से छीना गया पर्स भी बरामद कर लिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह बेटी के साथ शास्त्री नगर आई थीं. प्रीतमपुरा स्थित घर जाते समय पीछे से एक लड़के ने आकर पर्स छीन लिया और भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पिछले रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उस पर पहले से भारत नगर थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंःजानिए केजरीवाल सरकार ने किस सेक्टर को कितना बजट दिया...!