नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 80 कार्टून में 4 हजार क्वार्टर बरामद किए हैं. वहीं, तस्करी में इस्तेमाल टाटा एस टेंपो को भी सीज कर दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहिल के रूप में हुई है.
अमर कॉलोनी में 4,000 क्वार्टर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - दक्षिण पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ
दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ ने शराब तस्करी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके टैंपों से 80 कार्टून शराब बरामद हुई है.
जल्द पैसा कमाने के चक्कर में करने लगा तस्करी आरोपी
डीसीपी, साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 1 व 2 अप्रैल की रात एक टाटा एस टेंपो अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के कैप्टन गौर मार्ग पर रोकी. तलाशी के दौरान उसमें 80 कार्टून शराब बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है. जल्द पैसा कमाने के लिए अपने टेंपो से शराब ले जाकर नोएडा में डिलीवर करने वाला था. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.
ये भी पढ़ेंःफ्लैट में मिला सिपाही की पत्नी का शव, बाथरूम में सीरियस हालत में मिले बच्चे