नई दिल्लीः नजफगढ़ पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस टीम ने 90 ग्राम स्मैक और तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. पकड़े गए स्मैक तस्कर की पहचान राहुल उर्फ रावण के रूप में हुई है, जो रोशनपुरा का रहने वाला है.
बाइक से कर रहा था स्मैक की तस्करी, नजफगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
नजफगढ़ पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस टीम ने 90 ग्राम स्मैक और तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार रविवार शाम नजफगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल कुलवंत को इस स्मैक तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद नजफगढ़ थाना एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर रघुवीर, कॉन्स्टेबल सोमवीर और कुलवंत की टीम ने इस तस्कर को नजफगढ़ स्थित रोशनपुरा के पास से ट्रैप लगाकर देर रात इसे गिरफ्तार कर लिया.
बुलंदशहर से लाता था स्मैक
पुलिस टीम ने इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी से की गई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह यूपी के बुलंदशहर से स्मैक लाता था और दिल्ली में सप्लाई करता था.