दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दिल्ली में माता के जागरण में एक्टिव होकर हिस्सा लेने से अनदेखी करने पर मार दी गोली, हालत गंभीर

दिल्ली के संगम विहार में आयोजित होने वाले माता जागरण की तैयारियों में भाग लेने के दौरान एक शख्स को महत्व नहीं दिए जाने पर वह नाराज हो गया और अपनी अनदेखी करने पर प्रमुख आयोजनकर्ता को गोली मारी दी जिसकी हालत गंभीर है.

माता के जागरण में एक्टिव होकर हिस्सा लेने से अनदेखी करने पर मारी गोली
माता के जागरण में एक्टिव होकर हिस्सा लेने से अनदेखी करने पर मारी गोली

By

Published : Nov 2, 2022, 8:17 PM IST

नई दिल्ली :संगम विहार में जागरण में हिस्सा लेने से अनदेखी करने पर एक शख्स को गोली मार दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गोली मारी गई है उसका नाम ललित है. संगम विहार थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपीकी तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद करीब 2 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक शख्स को जख्मी हालत में सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसकी कमर में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बैंक से लौट रहे एक युवक पर स्कूटी सवार ने फेंका एडसिड

कहासुनी के बाद मारी गोली :तफ्तीश के दौरान जांच टीम को पता चला कि संगम विहार निवासी ललित और इलाके के अन्य लोग 12 तारीख को माता का एक जागरण आयोजित करवा रहे हैं. जिसमें गोली मारने का आरोपी सुनील जागरण में एक्टिव होकर हिस्सा लेना चाहता था लेकिन उसकी अनदेखी की जा रही थी. इसी मसले पर बात करने के लिए वारदात से पहले वह ललित के घर गया था.वहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आरोपी सुनील ने पिस्टल निकालकर ललित को कमर में एक गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया.

पुलिस का जल्द गिरफ्तार करने का दावा :वारदात के बाद आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संगम विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बरामद किया करीब 3 करोड़ का सोना, 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details