दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

लूट मामले में सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस गिरफ्तार

सफदरजंग एन्क्लेव थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने एक चाकू, 2 मोबाइल फोन और एक ऑटो को बरामद की है.

safdarjung enclave robbers arrest
सफदरजंग एन्क्लेव लूट गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 1:01 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले के सफदरजंग एन्क्लेव थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक चाकू, 2 मोबाइल फोन और एक ऑटो को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जहांगीर, मुकद्दर और शमीम के रूप में की गई है.

वीडियो रिपोर्ट...

दो आरोपी मुकद्दर और शमीम बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं, जबकि जहांगीर पश्चिम बंगाल के जिला मालदा का रहने वाला बताया जा रहा है. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया मध्य रात्रि सफदरगंज एन्क्लेव थाने के पुलिसकर्मी आईआईटी फ्लाईओवर पर गश्त कर रहे थे.

गश्त के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ऑटो को देखा. जांच करने पर ऑटो में तीन लड़के मिले. जब पुलिस ने उनकी पहचान के बारे में पूछा तो, उनमें से दो लड़के भाग गए. जबकि जहांगीर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से चाकू बरामद किया गया.

यह भी पढ़ेंः-10 साल बाद लिया भाई की हत्या का बदला, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी की निशानदेही पर दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. दोनों आरोपी की पहचान मुकद्दर और शमीम के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details