नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे की नूरगंज कॉलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति ने दिनदहाड़े डॉक्टर के क्लीनिक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह एक अनजान व्यक्ति डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर पहले रेकी करता है और क्लीनिक में किसी के मौजूद ना होने के कारण वह डॉक्टर के क्लीनिक के अंदर जाकर उनकी ड्रॉ से पैसे चुरा कर निकल जाता है.
मुरादनगर में दिनदहाड़े डॉक्टर के क्लीनिक में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - गाजियाबाद के मुरादनगर में चोरी का मामला
मुरादनगर की नूरगंज कॉलोनी में दिनदहाड़े एक अज्ञात युवक ने डॉक्टर के क्लीनिक में ड्रा तोड़कर पैसों की चोरी कर ली है. चोरी करने वाला शख्स सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है.
![मुरादनगर में दिनदहाड़े डॉक्टर के क्लीनिक में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद robbery-in-doctors-clinic-in-broad-daylight-in-muradnagar-of-ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11828876-thumbnail-3x2-ddd.jpg)
चोरी
डॉक्टर के क्लीनिक में हुई चोरी
डॉक्टर ग्यासुद्दीन ने बताया कि वह नूरगंज कॉलोनी में एक छोटा सा क्लीनिक चलाते हैं. दोपहर में वह लंच करने के लिए अपने घर गए हुए थे. जिसके बाद उनकी दुकान पर एक अज्ञात शख्स ने आकर उनकी ड्रा में रखें लगभग 10 हजार रुपये की चोरी कर ली है. जिसकी वजह से उनका नुकसान हुआ है. उन्होंने चोरी करने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर वायरल कर दी है. वह चाहते हैं कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.