नई दिल्ली: किराड़ी के हिंद विहार प्रेम नगर इलाके के एक घर से चोरों ने 22 अप्रैल सुबह 4:00 बजे ताला तोड़कर चार लाख रुपये और सोने के जेवरात ले उड़े. चोरी करने से पहले चोरों ने कुत्ते को बिस्किट खिलाया, उसके बाद चोरी को अंजाम दिया. चोरों का चेहरा पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया.
थाना प्रेम नगर पुलिस F.I.R दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगा रही है. पीड़ित परिवार के घर पहले ही मातम छाया हुआ था कुछ दिन पहले पीड़िता के पति की मृत्यु हुई थी. बच्चों की शादी के लिए जेवर और नगदी घर में रखे हुए थे, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये थी.