दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

उत्तरी दिल्लीः 2 थानों के ज्वाइंट ऑपरेशन में लूट के आरोपी गिरफ्तार - उत्तरी दिल्ली पुलिस ने किए पांच लूटेरे गिरफ्तार

कोतवाली और कश्मीरी गेट की ज्वाइंट पुलिस की टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन पर मकर संक्रांति की रात एक शख्स से बैगों की डकैती करने का आरोप है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 18, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्लीःमकर संक्रांति की रात 150 बैग लेकर जा रहे एक शख्स से बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. 150 में से 90 बैग लूटकर बदमाश वहां से फरार हो गए. इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली और कश्मीरी गेट की ज्वाइंट पुलिस की टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये पहले से ही चोरी, झपटमारी, लूटपाट आदि की वारदातों में शामिल हैं.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में सभी बदमाश

डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि 14 जनवरी की रात नबी करीम के रहने वाले एक शख्स दीपक ने पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी थी. उसने बताया कि जब वह रिक्शा पर डेढ़ सौ बैग लोड कर जा रहा था. उसी दौरान कश्मीरी गेट के पास रेलवे पुल के समीप कई युवक पहुंचे. उन्होंने चाकू की नोक पर डराया और 90 बैग लूटकर फरार हो गए.

बरामद हथियार

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसीपी ऑपरेशन उमाशंकर की देखरेख में कोतवाली एसएचओ ऋतुराज, कश्मीरी गेट एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार, चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणविजय, एसआई बृजेश और सुरेश आदि की टीम ने मामले में आखिरकार 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपियों की पहचान बाबुल, सोनू चौहान, विक्की उर्फ जबरा, दीपक और भाई लाल उर्फ सुल्तान के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने देसी तमंचा, दो कारतूस, चाकू आदि बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने 90 में से 21 बैग भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस टीम ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेःउत्तरी दिल्ली: गाड़ियों के पार्ट चुराकर OLX पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details