दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

छावला: बस से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत 3 घायल - तेज रफ्तार कार बस से टकराई

दिल्ली के छावला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार के बस से टकराने से बड़ा हादसा हुआ. जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि बाकी 3 घायल हो गए.

Road accident in chhawla of South Delhi
छावला थाना

By

Published : Feb 15, 2021, 2:06 PM IST

नई दिल्ली:छावला थाना इलाके में तेज रफ्तार कार के बस से टकराने का मामला सामने आया है. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाकी 3 घायल हो गए. मृतक की पहचान अंकित और घायलों की पहचान अंकित सिंह, लक्ष्य और कलीम के रूप में हुई है.

कार में मौजूद अन्य तीन युवक घायल

जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची छावला पुलिस ने कार के भीतर से चार व्यक्तियों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां एक युवक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं एक अन्य युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

ओवरटेक करते समय क्लस्टर बस ने मारी टक्कर

जांच में यह सामने आया कि चारों युवक हादसे के समय नजफगढ़ जा रहे थे और रास्ते में ओवरटेक करने के चक्कर में क्लस्टर बस ने गाड़ी को टक्कर मार दी. वारदात के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details