नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि मानसिक रूप से बीमार 28 वर्षीय महिला को डॉक्टर ने अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को न बताने की धमकी भी दी. वहीं डॉक्टर के चंगुल से छूटने के बाद महिला ने अपने परिजनों को आपबीती बताई और शाहदरा जिला के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पिछले 1 साल से मानसिक तनाव से गुजर रही है. उसका इलाज मुस्तफाबाद के चांद नाम का डॉक्टर कर रहा था. महिला का आरोप है कि 27 जून को आरोपी डॉक्टर ने उसे सरकारी डॉक्टर से दिखाने के बहाने सीलमपुर रेड लाइट के पास बुलाया. जहां से उसे कांति नगर के एक फ्लैट में ले गया.