दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

राजौरी गार्डन पुलिस ने सेक्स रैकेट गिरोह का किया भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार - राजौरी गार्डन में सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश

पश्चिमी जिले की राजौरी गार्डन पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को भी छुड़ाया है.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 18, 2021, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह नाबालिग लड़कियों को जाल में फंसा कर, धंधे में शामिल करता था. पुलिस ने इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

नाबालिक लड़की के गायब होने पर पुलिस ने किया थामामला दर्ज
दरअसल, 22 जनवरी को कापसहेड़ा थाना इलाके से एक नाबालिक लड़की घर से अचानक गायब हो गई. इस संबंध में कापसहेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला, तब बच्ची को ढूंढने की जिम्मेदारी वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना पुलिस को दी गई. राजौरी गार्डन थाने के एएसआई विनती प्रसाद और कांस्टेबल शमशेर की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई. दोंनो की टीम की कड़ी मेहनत दो महीने के बाद रंग लाई. पता चला कि बच्ची बहुत बड़े सेक्स रैकेट में फंस गई है. इसके बाद सेक्स रैकेट से जुड़े 6 लोगों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले की डीसीपी के अनुसार, इनके पास से 5 मोबाइल बरामद हुए हैं. इन मोबाइल फोन से डेढ़ सौ व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए ये लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस देशभर में प्रोवाइड करते थे. इसके बदले ई पेमेंट से पैसे लेते थे. डीसीपी के अनुसार, 4 लोग अभी गिरफ्तार हुए हैं. इनके नाम संजय राजपूत, अंशु शर्मा, सपना गोयल और कनिका है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है

ये भी पढ़ेंःबीजेपी जीएनसीटीडी बिल के जरिए दिल्ली का गला घोटने का कर रही प्रयास : संजय सिंह


व्हाट्सएप से जुड़ते ग्राहक
डीसीपी के अनुसार, सभी आरोपियों का यही काम है कि ये छोटी बच्चियों को जाल में फंसाकर सेक्स रैकेट के जरिये पैसे कमाते हैं. इनमें से एक आरोपी, जो अभी फरार है, वह हरियाणा से बिहार में शराब की तस्करी करता है. एक बार वह शराब की तस्करी में इस बच्ची को भी ले गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details