दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

राजौरी गार्डन में चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार, कई फोन बरामद - राजौरी गार्डन थाना क्राइम न्यूज

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ कर अहम सुराम जुटाने की कोशिश कर रही है.

Rajouri Garden Police Station
राजौरी गार्डन थाना

By

Published : Feb 4, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:57 AM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं.

पिछले दिनों निलोठी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति मोबाइल चोरी की ई-शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद राजौरी गार्डन पुलिस के हेड कांस्टेबल जसपाल सिंह और कांस्टेबल मोहसिन की टीम ने जांच शुरू की.

चोरी का मोबाइल खरीदार गिरफ्तार

तकनीकी सहायता के लिए एएसआई संजीव कुमार की मदद ली गई. इस दौरान पुलिस को आरोपी का सुराग लगा. इसके बाद उत्तम नगर के मोहन गार्डन के रहने वाले सुरेंदर वर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने चोरी के मोबाइल किससे खरीदे और अब तक कितने मोबाइल खरीद चुका है.

ये भी पढ़ेंः राजौरी गार्डनः ऑपरेशन रक्षक के तहत पुलिस ने दो बच्चों को किया बरामद

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details