दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा थाना पुलिस ने मिलावटी शराब बेचने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार - रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

ग्रेटर नोएडा में मिलावटी शराब बेचने के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में रबूपुरा थाना पुलिस ने मिलावटी शराब बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध मिलावटी शराब भी बरामद की है.

Rabupura police arrested smuggler selling adulterated liquor in Greater Noida
मिलावटी शराब बेचने वाला गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 9:51 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर अवैध रूप से बेचने का कारोबार करने वाले एक शातिर शराब तस्कर को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

मिलावटी शराब बेचने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने वह मोटरसाइकिल भी आरोपी के पास से बरामद किया है, जिस पर मिलावटी शराब रखकर बेचने का कारोबार तस्कर किया करता है. पुलिस ने कच्ची शराब के साथ ही यूरिया भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:- नोएडा में मिलावटी शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 18 पेटी शराब और तमंचा बरामद

मिलावटी शराब और यूरिया बरामद
आरोपी के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब, यूरिया व बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी का नाम संतराम पुत्र गुर्जर सिंह है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रबूपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है.

ये भी पढे़ं:-नोएडा: मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी एक्ट और 272 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं पकड़े गए आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details