पुल प्रह्लादपुर पुलिस ने सिलेंडर चोरी के आरोप में चार बदमाशों को किया गिरफ्तार - दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिला
दक्षिण पूर्वी जिला के पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम ने सिलेंडर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:दिल्ली केदक्षिण पूर्वी जिला के पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम ने सिलेंडर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के गिरफ्तारी से 4 एलपीजी सिलेंडर बरामद किया है, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ ब्लैकी, राहुल मंडल, अंकित और दीपक के रूप में हुई है.
दक्षिण पूर्वी जिला के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने थाना पुल प्रह्लादपुर में शिकायत कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो, पाया की चार लड़के गैस सिलेंडर अपने कंधों पर लादे हुए दिखे थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.