नई दिल्ली:उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने 8 साल से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान मनवीर उर्फ काला के रूप में हुई और यह ओम विहार का रहने वाला है.
छापेमारी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बारे में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका जिला पुलिस लगातार घोषित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में उत्तम नगर पुलिस को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली. इसके बाद उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में एएसआई परवीन और हेड कॉन्स्टेबल हजारी की टीम ने इसके ठिकाने पर छापेमारी करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया.