दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

उत्तम नगर पुलिस की गिरफ्त में 8 साल से फरार घोषित अपराधी

उत्तम नगर पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश को 1 जून 2013 को तीस हजारी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.

Proclaimed offender arrested after 8 years by Uttam Nagar police
उत्तम नगर थाना

By

Published : Feb 15, 2021, 7:03 PM IST

नई दिल्ली:उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने 8 साल से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान मनवीर उर्फ काला के रूप में हुई और यह ओम विहार का रहने वाला है.

8 साल से फरार घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

छापेमारी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बारे में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका जिला पुलिस लगातार घोषित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में उत्तम नगर पुलिस को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली. इसके बाद उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में एएसआई परवीन और हेड कॉन्स्टेबल हजारी की टीम ने इसके ठिकाने पर छापेमारी करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर पुलिस की गिरफ्त में झपटमार, पेट्रोलिंग के दौरान दबोचा

कोर्ट द्वारा किया गया था भगोड़ा घोषित

जानकारी के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस को साल 2002 के एक मामले में इस बदमाश की तलाश थी लेकिन जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, तो 1 जून 2013 को तीस हजारी कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. जिसके 8 साल बाद पुलिस इसे पकड़ने में कामयाब हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details