नई दिल्ली: भलस्वा डेरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गोली मार दी. वारदात के वक्त पुलिसकर्मी संदीप पिकेट पर ड्यूटी कर रहे थे. घटना के बाद बदमाश मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए. घायल हालत में संदीप को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और क्राइम टीम मौका-ए-वारदात पर तफ्तीश में जुट गई है.
पुलिसकर्मी भी नहीं सुरक्षित
देश की राजधानी में अब लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. भलस्वा थाना इलाके में पिकेट पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने गोली मारी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वारदात के वक्त कांस्टेबल संदीप पिकेट पर जांच कर रहे थे.