दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

साउथ दिल्ली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाशाें को दबाेचा - साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस

तिगड़ी थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है.पुलिस काे सूचना मिली कि इस मामले में मोटरसाइकिल चुराने वाले दो बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल के खरीददार की तलाश कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया और अर्जुन मीणा और दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया.

साउथ दिल्ली
साउथ दिल्ली

By

Published : Feb 4, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संगम विहार के अर्जुन मीणा और दीनदयाल के रूप में की गई है. आरोपी दीनदयाल पर डकैती-लूट के 32 मामले दर्ज हैं.

साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी को थाना तिगड़ी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिली. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी रामसुंदर ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रजनीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

साउथ दिल्ली में दाे बदमाश गिरफ्तार.

एएसआई दिलबाग हुसैन, हेड कांस्टेबल अजीज अहमद, कांस्टेबल अशोक कुमार, रोहतास गोरा और हरीश को शामिल किया गया. जांच के दौरान टीम ने संदिग्धाें का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया. खुफिया जानकारी एकत्र कर टीम ने मामले के सभी पहलुओं पर काम करना शुरू किया.

इसे भी पढ़ेंःप्राेफेसर काे वीडियाे कॉल कर अश्लील बातें करने वाले काे पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस काे सूचना मिली कि इस मामले में मोटरसाइकिल चुराने वाले दो बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल के खरीददार की तलाश कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया और अर्जुन मीणा और दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details