दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

साउथ दिल्ली: गश्त के दौरान पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार - कोटला मुबारकपुर में सट्टेबाजी

साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने सट्टेबाजी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो नोटबुक 12,760 रुपये नकद, दो कैलकुलेटर और एक पेन बरामद किया है.

Police arrested two bookies during patrol in South delhi
Police arrested two bookies during patrol in South delhi

By

Published : Mar 29, 2021, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने सट्टेबाजी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो नोटबुक 12,760 रुपये नकद, दो केलकुलेटर और एक पेन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित और विजय के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गश्त के लिए किया गया टीम का गठन

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग, लूट और डकैती के मामलों को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय कुमार त्यागी के नेतृत्व में गस्त के लिए एक टीम का गठन किया था. जिसमें एएसआई शिवदत्त, कॉन्स्टेबल कुलदीप और राजू को शामिल किया गया. टीम को इलाके में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया था.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पुलिस टीम चौपाल अलीगंज के पास गश्त कर रही थी इसी दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति गली में घूम रहे हैं और सट्टा पर्ची लिख रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनके पास से 12,760 की नगदी, दो नोटबुक, कैलकुलेटर और एक पेन बरामद किया. पूछताछ पर आरोपियों की पहचान मोहित और विजय के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details