नई दिल्ली:पश्चिमी जिले के एंटी ऑटो थेफ़्ट स्क्वाड (AATS) ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाज़ारी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके पास से छह ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और छह वोल्टेज स्टेबलाइजर बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने आरोपी की गाड़ी सहित जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःतीसरी लहर की आशंका: सीएम केजरीवाल ने दिया टास्क फोर्स के गठन का आदेश
ट्रैप में फंसे आरोपी को एएटीएस ने दबोचा
ग्राहक बने पुलिस के इशारे पर बाकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेते हुए गाड़ी सहित ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और स्टेबलाइजर को जब्त कर लिया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके इंडियन फ्रेंड ने चीन से 22 कंसंट्रेटर जरूरतमंद लोगों और संस्थानों में दान देने के लिए भेजा था. इसमे से आरोपी ने 16 कंसंट्रेटर दान में दे दिया. बाकी छह को कालाबाज़ारी कर, पैसे कमाने की नीयत से रख लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.