नई दिल्ली:मेट्रो की येलो लाइन पर बने चावड़ी बाजार स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक यात्री ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. घटना के तुरंत बाद उसे मेट्रो के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान के उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर लगभग 12.10 बजे चावड़ी मेट्रो स्टेशन पर घटित हुई. एक यात्री काफी देर तक प्लेटफार्म पर मेट्रो का इंतजार कर रहा था. वहां पर जैसे ही मेट्रो पहुंची, यात्री ने उसके सामने छलांग लगा दी.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली मेट्रो में कोविड नियम तोड़ने वालों के खिलाफ काटे जा रहे चालान
चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर यात्री को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह मेट्रो की चपेट में आ चुका था. स्टेशन पर मौजूद लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 50 फीसदी यात्रियों की क्षमता के साथ मेट्रो का परिचालन
15 मिनट तक बाधित रही मेट्रो
डीएमआरसी के अनुसार चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना के चलते कश्मीरी गेट से राजीव चौक स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा लगभग 15 मिनट तक बाधित रही. यात्री को ट्रैक से बाहर निकालने के बाद ही मेट्रो सेवा को सामान्य रूप से चलाया गया. फिलहाल सभी मेट्रो लाइन पर सामान्य रूप से सेवा चल रही है.